GAMCA Medical Appointment book करने से पहले हम आपको गमका मेडिकल की कुछ जानकारी देना चाहेंगे। जो महत्वपूर्ण है। जैसे की गमका मेडिकल किन देशों के लिए होता है। गमका मेडिकल में किन किन चीजों की जांच होती है। इत्यादि।
GAMCA का पूरा नाम ( Gulf Approved Medical Centre Association ) है। GAMCA का दूसरा नाम GCCHMC है। GAMCA मेडिकल गल्फ हेल्थ परामर्श द्वारा मान्य चिकित्सा केंद्र संगठन है। GAMCA Medical Appointment book करने के लिए हमें $10 का भुगतान करना होता है। अभी $1 इंडियन रुपए के हिसाब से ₹74.50 है। इस हिसाब से आपको GAMCA Medical Appointment book करने के लिए ₹745 भुगतान करना होगा। GAMCA मेडिकल टेस्ट करवाने में कुल लगभग ₹6000 लगते हैं।
Table of Contents
GAMCA क्या है और ये क्यों जरूरी है?
आज के समय में लोग अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए। दुसरे देशो में जाकर काम करना पसंद करते हैं। लोग ऐसा इसलिए करते हैं। क्योंकि दूसरे देशों का ₹1 अपने देश में आकर बढ़ जाता है। जैसे की सऊदी का 1 रियाल अपने इंडिया में ₹19.88 हो जाता है। और क़ुवैत का 1 दिनार अपने इंडिया में ₹246.59 होता है। इसलिए बहुत सारे अलग अलग देशों लोग इन देशों जाकर काम करना पसंद करते हैं।
अगर कोई इंडियन व्यक्ति कुवैत में 150 दिनार की सैलरी में काम करने के लिए जाता है। तो वह इंडियन रुपए में कन्वर्ट होने के बाद ₹36989.17 हो जाता है। जो की अपने आप में एक अच्छा अमाउंट है।
जब कोई अपने देश से GCC देश में काम करने के लिए जाता है। तो उसे वहां जाने से पहले GAMCA Medical Test करवाना होता है। GAMCA गल्फ हेल्थ परामर्श द्वारा मान्य ( Approved ) चिकित्सा केंद्र संगठन है। यह चिकित्सा केंद्र हमारी जांच करने के बाद हमें एक मेडिकल सर्टिफिकेट प्रदान करती है। मेडिकल टेस्ट हो जाने के बाद अगर आप मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार फिट ( FIT ) होता है। तो वह GCC देश में जा सकता है अगर आप मेडिकल में अनफिट ( UNFIT ) हैं। तो आप निश्चित अवधि के लिए GCC देशों में नहीं जा सकते हैं।
GCC देशों के नाम
- सऊदी अरब
- कुवैत
- संयुक्त अरब अमीरात
- कतर
- बहरीन
- ओमान
GAMCA मेडिकल टेस्ट में होने वाली जांचे
अब हम जानेंगे की जब हम GAMCA Medical test करवाने के लिए जाते हैं। तो हमें किन किन जांच से होकर गुजरना होता हैं।
- Physical disabilities i.e. color blindness, deafness.
- Physical disease and neurological disorders.
- Known case of cancer.
- Hypertension.
- Congestive heart failure.
- Chronic hepatitis failure.
- VDRL/TPHA reactive.
- Pulmonary scan, including minimum filariasis , calcification ( granuloma ) pleural thickening pleural effusion tuberculosis lymphadenitis
- Tuberculosis – any type, X-Ray shoving active OTB, past evidence of PTB or healed.
- Microfilariae Positive and malaria blood film positive, known leprosy patients.
- Heapatitis B surface antigen, HCV reactive.
- HIV/AIDS reactive.
GAMCA Medical Test के लिए आवश्यक दस्तावेज
- चिकित्सा नियुक्ति पर्ची ( Medical Appointment Slip )
- मूल पासपोर्ट और पासपोर्ट की एक फोटो कॉपी ( Original Passport and a Photocopy of Passport)
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो ( 4 Passport Size Photo )
- मूल राष्ट्रीय पहचान पत्र और एक फोटोकॉपी ( Original National Identity Card and a photocopy )
Gamca Medical Slip की वैधता
GAMCA Medical करवाने के लिए हम जो Appointment Book करते हैं। उस Appointment की वैधता 90 दिनों की होती है। इन 90 दिनों के अंदर पासपोर्ट पर वीजा स्टाम्प करवाना होता है।
बच्चों के लिए GAMCA मेडिकल टेस्ट
यदि बच्चे की उम्र 12 वर्ष से काम है। तो उसका ( Laboratory ) आवश्यक नहीं है। डॉक्टर बच्चे का केवल वजन व लम्बाई की जाँच करेंगे। और टीकाकरण का वेवरा लेंगे। उसके बाद डॉक्टर फिटनेस रिपोर्ट जारी करेंगे।