Mobile Display Connect to Laptop
Mobile Display Connect to Laptop With USB cable: यदि आप अपने Mobile के display को laptop से connect करने में problem आ रही है तो इस ब्लॉग को बढ़ने के बाद आपकी प्रॉब्लम सोल्वे हो जाएगी
MIRROR SOFTWARE का क्या USE है
- Download किया हुए Zip File पर Right Click करिये और Extract Here पर Click करिये File Extract हो जायेगा
- अब आप Mobile में Developer Option को Open कर लीजिये
- Mobile में Developer Option को Open करने के लिए Mobile Settings को Open करिये और About Phone के Option को Search करिये
- About phone के Option को Open करिये और Build number के Option को Search करिये और Build number के Option पर 7 बार जल्दी-2 Click करिये
- अब आपके Mobile में Developer Option Open हो गया है
- Mobile की Settings में Developer Option मिल जाएगा
- Developer Option को Open करिये
- और उसे On कर देना है अब आपको Setting के बाहर आ जाना है
- Mobile और Laptop को USB (Data Cable) के द्वारा Connect करिये
- Connect करते ही Mobile एक Notification आयेगा उसे Allow कर दीजिये
- Mobile और Laptop को USB से Connect करते ही एक और Notification आएगा
- Transfer File के Option को Select करना है
- अब आपको अपने Computer में Mirror File को Open करिये और Scrcpy के Option पर Dubble Click करिय
- आपके Mobile पर एक Notification आएगा उसे Allow कर दीजिये
- Allow करते ही आपके Mobile की Display Laptop से Connect हो जाएगा
धन्यवाद्